थाईलैंड में आयोजित पांच दिवसीय भारत संस्कृति यात्रा हेतु कलाकारों की आर्थिक मदद हेतु आगे आए डॉ. संदीप सरावगी

झांसी। बुंदेलखंड में विभिन्न लोकनृत्यों का प्रचलन है। बुंदेलखंड के ये समस्त लोकनृत्य कलाकारों द्वारा प्रदेश की परंपरा को संजोये हुए है। प्रत्येक नृत्य किसी न किसी परंपरा अथवा रीति-रिवाज से जुड़ा हुआ हैं। इन बुंदेली लोक कला नृत्यों की वेशभूषा में कलाकार बुंदेलखंड की परंपरा को राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय पटल पर प्रस्तुत करते हैं। लेकिन बुंदेली लोक कला संस्कृति को प्रस्तुत करने वाले कलाकारों की स्थित किसी से छुपी नहीं है इसी क्रम में थाईलैंड में भारत संस्कृति यात्रा हेतु 5 सदस्यीय टीम को आमंत्रित किया गया। बुंदेली राई, और ढिमराई लोक नृत्य को प्रस्तुत करने वाली कलाकार राधा प्रजापति अपनी टीम के कलाकारों के साथ आर्थिक मदद हेतु संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर पहुंची। राधा प्रजापति एवं समस्त कलाकारों ने समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी को भारत संस्कृति यात्रा के बारे अवगत कराया एवं आर्थिक मदद हेतु सहयोग की मांग की।

बुंदेली लोक कलाकारों की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने राधा प्रजापति व समस्त कलाकारों को आर्थिक मदद कर भारत संस्कृति यात्रा के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई भी दी। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति से जिला अध्यक्ष (महानगर) अजय राय, अमित हयारन, चौधरी करन सिंह, संदीप नामदेव, शिवम लखेरा, शैलेंद्र राय, महेंद्र गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।