उरई । डीसीए जालौन द्वारा आयोजित तीन सीरीज की अंदर 14 प्रशिक्षण लीग के तीसरे दिन का कालपी ने पुलिस लाइन अकादमी को 159 रन से और पुलिस लाइन ब्लू को पुलिस लाइन रेड ने 65 रनों से हराया।

U 14 जालौन प्रीमियर लीग चैंपियनशिप का पांचवा मुकाबला वेद व्यास इंद्रा क्रिकेट एकेडमी कालपी और पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी उरई के मध्य खेला गया जिसमें वेद व्यास इंद्रा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन का विशाल लक्ष्य दिया जिसमें वेद व्यास इंद्रा क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज आजाद द्विवेदी ने 42 रन और अंश आर्या ने 87 रन बनाए पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज हर्षित राव और आर्यन गोस्वामी ने 1-1विकेट लिए जिसके जवाब में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी उरई के बल्लेबाज मात्र 51 रन बना सकी उरई कि ओर से सर्वाधिक रन आकर्ष वर्मा ने 24 रन बनाए वेद व्यास इंद्रा क्रिकेट एकेडमी कालपी के गेंदबाज इशिका ने 5 विकेट लिए अनुकल्प सैनी ने 3 विकेट और युवराज,वंश ने 1 -1 विकेट लिए वेद व्यास इंद्रा क्रिकेट एकेडमी कालपी ने यह मुकाबला 159 रनों से जीत लिया।

वहीं छठा मुकाबला पुलिस लाइन एकेडमी ब्ल्यू और पुलिस लाइन एकेडमी रेड के मध्य खेला गया पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए जिसमें पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी रेड के बल्लेबाज राज वर्मा ने 50 रन और प्रज्ञा ने 22 रन बनाए पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ब्ल्यू के गेंदबाज जय प्रताप सिंह ने 4 विकेट और उपदेश मिश्रा, चित्रांश ने 2-2 विकेट लिए जिसके जवाब में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ब्ल्यू के बल्लेबाज मात्र 85 रन बना सके अथर्व ने 28 रन और चित्रांश ने 20 रन बनाए पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी रेड के गेंदबाज युवराज ने 3 विकेट और आर्यन गोस्वामी,तान्या ने 2-2 विकेट लिए और ये मुकाबला पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी रेड ने 65 रनों से जीत लिया।

मैच के दौरान उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी संयुक्त सच्चे भरे विक्रम सिंह सचिव विकास कुमार शर्मा, अंपायर राजकुमार, ओमवीर ,स्कोर सागर, रिकी सिंह कोच, और डीसीए के पदाधिकारी मौजूद रहे।