चुराया गया डेढ़ लाख का माल बरामद

प्रयागराज। आरपीएफ ने आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत संयुक्त कार्रवाई में ट्रेन यात्रियों के सामान चोरी करने वाले 1 शातिर अभियुक्त की गिरफ्तार कर उससे चोरी का एक मंगल सूत्र, एक जोड़ी चांदी की पायल एवं दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए। बरामद माल की कीमत लगभग 1,50,000 (एक लाख पचास हजार रूपये) आंकी गई है।

अमित कुमार मीणा निरीक्षक प्रयागराज आरपीएफ पोस्ट के नेतृत्व में यात्री सामान की चोरी की रोकथाम व चोरी में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, जीआरपी तथा डिटेक्टिव विंग/प्रयागराज द्वारा 8 अक्टूबर को संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशन प्रयागराज के PF-1 दिल्ली एंड से 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी लेने पर उसके पास से यात्रियों से चोरी किये गये 02 मोबाइल फोन, एक मंगल सूत्र, एक जोड़ी इस्तेमाली पायल को बरामद कर लिया। पूछताछ करने पर उसके द्वारा यात्रियों का माल चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। पकड़े गए आरोपी का नाम सत्यम पुत्र विजय डोम निवासी मो. परसरा भरवारी स्टैंड थाना कोखराज जिला कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश) है।

गिरफ्तार करने वाली टीम
01. उपनिरीक्षक गौरव (RPF/POST/PRYJ)
02. हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र प्रताप सिंह (RPF/POST/PRYJ)

04. SI धीरेन्द्र कुमार हमराह स्टॉफ (GRP/PRYJ)