झांसी। जनपद के बबीना थाना अंतर्गत भेल चौकी क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें डम्पर से कुचल कर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति अपनी लाल रंग की बजाज पल्सर बाइक (नंबर DL4SBN9203) से तालबेहट से झाँसी की ओर अपने परिवार के साथ जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रास्ते में अचानक सड़क पर एक बैल आ जाने से मोटरसाइकिल चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। उसी दौरान खैलार की दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे मिट्टी से भरे डम्पर (नंबर UP93BT0710) ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना मिलते ही भेल चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक संजय पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए एम्बुलेंस की सहायता से मृतक के शव को मेडिकल कॉलेज भिजवाया और डम्पर को कब्जे में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।