झांसी। एनसीआरयूडब्लू द्वारा झांसी रेलवे वर्कशॉप में बोनस अधिकार दिवस मनाया गया। विदित हो कि 7th pay commission वर्ष 2016 में लागू किया जा चुका है एवं बर्तमान में है fith pay commission के अनुसार न्यूनतम वेतन 7000/- को आधार मानकर 78 दिन काम पीएलवी बोनस 17961 रुपए का भुगतान किया जा रहा है जो कि 7th pay commission के न्यूनतम वेतन 18000/- को आधार मानकर 46159/- किया जाना चाहिए। यह कर्मचारियों के साथ अन्याय है। पूर्व में covid-19 काल में कर्मचारियों का 18 माह का DA को आज तक freeze किया हुआ की जिसका भुगतान भी आज तक नहीं किया गया जबकि कर्मचारियों ने उन विकट परिस्थितियों में जान का जोखिम उठाकर सुचारु संचालन एवं उत्पादन हेतु पूर्ण योगदान दिया साथ ही covid-19 के प्रभावों में निपटने हेतु रुपये 1000/- प्रतिमाह अंशदान भी कर्मचारियों द्वारा दिया गया। अज जब भारत विश्व की तीसरी अर्थ व्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है साथ ही आर्थिक हालात बेहतर स्थिति में जा चुके है, बावजूद इसके कर्मचारियों का बोनस भुगतान उसी पुराने रेट (6th pay commission) में किया जा रहा है।

बोनस प्रदर्शन आधारित है और सरकार एवं वित्तीय सलाहकारों द्वारा रेल्वे के अच्छे प्रदर्शन की घोषणा कई बार की जा चुकी है बावजूद इस बोनस रेट को आज तक review नहीं किया गया। यह सब जानते हुए दोनों मान्यता प्राम यूनियन (AIRF, NFIR) सरकार की मौन सहमति दिए हुए जो कि कर्मचारियों के साथ धोखा है।

NCRWU कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार एवं सलाहकारों का ध्यानाकर्षण इन ओर कराएगी। यह मुद्दा भारत सरकार *X (twitter) handle व अन्य माध्यमों से रेल मंत्री, भारत सरकार तक लेकर जाएगी एवं सभी सम्भव प्रयास करने हेतु प्रतिवद्धता जाहिर की। इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष आर. डी. शर्मा, मंडल मंत्री सचेन्द्र, शाखा अध्यक्ष माधव सिंह यादव शाखा सचिव अनिरुद्ध सिंह, मंडल का अध्यक्ष परवेज अहमद एवं अन्य मंडल पदाधिकारियों मंत्रीय कुमार तोमर, के के निरंजन, मोहम्मद नियाज, निखिन्न श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पंकज पडि, सुमंत्र प्रजापति, रोहित कुमार मिश्रा, राजकिशोर सिंह, महायच मंत्री मनमोहन, विनय बहादुर, मनोज कुमार, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार शुक्ला यूथ विंग के अध्यक्ष-विवेक यादव एवं सदस्य अनिल कुमार मौजि, प्रमोद कुमार पाल, राजेन्द्र कुमार विक्रम, संजय सिंह, इत्यादि उपस्थित रहे।