झांसी। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा द्वारा 554 अमृत स्टेशनों एवं 1500 ROB/RUB का शिलान्यास/लोकार्पण/राष्ट्र को समर्पण तहत होने वाले कार्यक्रम व झांसी मंडल को मिलने वाली सौगात की विस्तार से मीडिया को जानकारी दी।

इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि 26 फरवरी को पूरे भारत देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से 554 अमृत भारत स्टेशन एवं लगभग 1500 ROB/RUB के शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जायेगा l इस दौरान स्टेशनों पर भव्य समारोह आयोजित किया जायेगा | उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री पूरे देश में विकसित भारत संकल्पना को गति देते हुए 41 हजार करोड़ रूपये कि लागत वाली बड़ी परियोजना कि सौगात देंगें ।

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत झांसी मंडल में 10 स्टेशनों एवं 89 ROB/RUB का शिलान्यास/लोकार्पण होना है जिसमें 48 ROB / RUB का लोकार्पण एवं 41 का शिलान्यास किया जाएगा l उपरोक्त योजना के तहत आगामी 50 वर्षों तक को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जायेंगे। इस योजना के तहत झाँसी मंडल के निम्न स्टेशनों को चयनित किया गया है |
उरई (12.488 करोड़ रु.), बाँदा (22.935 करोड़ रु.),
चित्रकूटधाम कर्वी (23.475 करोड़ रु.), दतिया (22.854 करोड़ रु.), हरपालपुर(11.625 करोड़ रु.),
ललितपुर(18.554), महोबा (13.798 करोड़ रु.), मुरेना (20.364 करोड़ रु.), पुखरायां (07.588 करोड़ रु.)
भिंड ( 12.664 करोड़ रु.) शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि विकसित भारत की संकल्पना को गति देते हुए प्रधानमंत्री इस परियोजना के तहत झाँसी मंडल के उपरोक्त 10 स्टेशनों पर 166.339 करोड़ रुपये एवं ROB/RUB के निर्माण में लगभग 450 करोड़ रूपये की सौगात देंगें |
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि इस योजना के तहत स्टेशनों पर निम्न कार्य किए जाने हैं l

– इसमें नया स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया विकास, फसाड कार्य, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, यात्री प्लेटफार्म आश्रय, प्लेटफार्मों का सतही सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया एवं जल निकासी कार्य का विकास, पार्किंग क्षेत्र का विकास, उपयोगिता केंद्र, भुगतान करें और शौचालय का उपयोग करें, शेड विस्तार पर कवर करें इत्यादि का प्रयोजन होगा।
– स्टेशन पर पर्याप्त व सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधा, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, संकेतक, शौचालय, बेगेज स्कैनर, मैटल डिटेक्टर तथा कोच गाइडेन्स बोर्ड व ट्रेन इन्डिकेटर इत्यादि के साथ समस्त आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
उरई, बांदा, चित्रकूटधाम कर्वी, दतिया, ललितपुर, महोबा, मुरैना एवं भिंड स्टेशनों पर 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी होना है। इस दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी और जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।