झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय में अनियमितताओं के विरोध में विश्वविद्यालय कुलसचिव  को ज्ञापन सौंपा निर्धारित समय में उक्त समस्याओं को निराकरण न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न मांगों पर आवाज उठाई गई। कार्यकर्ताओं का कहना है कि छात्रों के लिए जैविक कृषि प्रक्षेत्र पर बाउंड्री वाल  का निर्माण होना चाहिए, लाइब्रेरी में नए संस्करण एवं ई लाइब्रेरी में उपयोग होने वाले सॉफ्टवेयर में आ रही समस्या को जल्द दूर किया जाए, विश्वविद्यालय में छात्रों को साइबर कैफे उपलब्ध कराया जाए, विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर छाया प्रबंध रोड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, कृषि विज्ञान संस्थान में समय-समय पर विभिन्न भ्रष्टाचार की घटनाएं देखी जाती हैं इसको संज्ञान में लेते हुए भ्रष्टाचार में व्याप्त कर्मचारियों पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए, विश्वविद्यालय मे शैक्षिक सेवाएं प्रदान करने वाले अध्यापकों को प्रशासनिक पदों पर नहीं बिठाया जाए, छात्रों के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाए, बैक पेपर के संबंध में स्थाई समिति बनाई जाए, ऐसे विभिन्न विषयों पर विश्वविद्यालय प्रशासन को कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया |

इस दौरान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की इकाई अध्यक्ष हर्ष शर्मा ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों की समस्याएं विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालय एवं राष्ट्रीय स्तर तक प्रखर तरीके से उठता चलाया है जब तक छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बंद नहीं हो जाता, तब तक लड़ाई जारी रहेगी। ज्ञापन देते समय विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष हर्ष शर्मा , प्रदेश सह मंत्री शिवा राजे बुंदेला, विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह,  शुभम विद्यार्थी ,निशेद्र राजपूत, हर्ष जैन सनी शर्मा, विहान सिंह,रोहन खरे,सुयश शुक्ल,ओम मिश्रा, अमित, अनुष्का,विकास शर्मा हर्ष कुशवाहा, अनिरुद्ध आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।