Oplus_16908288

झांसी। “प्रयास सभी के लिए” के संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा के नेतृत्व व रामबाबू शर्मा की अध्यक्षता में तथा मोना-जय सहगल के संयोजन में एकलव्य विद्यालय सीपरी बाजार में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को आतिशबाजी एवं मिष्ठान का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के कमजोर, जरूरतमंद वर्ग के बच्चों के साथ दीपावली की खुशियाँ साझा करना था।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा ने कहा कि मानवता की सेवा ही हमारा सच्चा धर्म है। दीपावली केवल दीप जलाने का पर्व नहीं, बल्कि हृदय में करुणा और प्रेम के दीप प्रज्वलित करने का भी अवसर है। प्रधानाचार्य आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि वह समाजसेवियों, सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रदत्त आर्थिक सहयोग से ही समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदत कर इस विद्यालय को संचालित कर रहे हैं।

संस्था अध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने कहा कि आइए, हम सब मिलकर समाज के जरूरतमंद बच्चों की मुस्कान में अपनी दीपावली की रोशनी मिलाएँ और इस पर्व को सच्चे अर्थों में प्रकाश पर्वह्न बनाएँ। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक आरपी श्रीवास्तव, संरक्षक रामकुमार लोड्या, निवर्तमान अध्यक्ष बैदेही शरण सरावगी, कोषाध्यक्ष दिनेश वर्मा, भरत सेठ, अशोक अग्रवाल (पीएनबी), बीपी नायक, एनके सिंह, मुन्नालाल मिश्रा, एचएन शर्मा, अविका प्रसाद श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के महामंत्री केडी गुप्ता द्वारा किया गया। नवीन श्रीवास्तव द्वारा आभार व्यक्त किया गया।