झांसी। बुंदलेखंड विश्वविद्यालय परिसर के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में 29 दिसंबर को अंडर 20 उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता (पुरूष/महिला) का शुभारंभ मुख्य अतिथि बुंदेलखंड विश्विद्यालय के कुलपति प्रो० मुकेश कुमार पांडेय ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि के रूप में झांसी डिस्ट्रिक्ट चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेजिडेंट गौरव मिश्रा तथा विश्विद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ० सूरजपाल सिंह कसाना उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आये हुए खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
द्वितीय चरण में पुरुष वर्ग में आदर्श त्रिपाठी, अविवर निगम , पार्थ भटनागर, उज्ज्वल चौहान,कार्तिक खेतवाल, तन्मय तिवारी, आदित्य कुमार सिंह, संजय कुमार, प्रणव रस्तोगी, संभव जैन, शाश्वत सिंह, वंश, श्रेष्ठ यादव, अतुल्य गुप्ता, शिवम चौधरी ,नमन कौशिक, आदित्य सिंह, अगस्त्य यादव, करण महाजन, कारण गुप्ता, अरिहंत रॉय, अथर्व भारद्वाज, अथर्व सक्सेना, अविरल साहू, चंद्र प्रकाश विजयी रहे।
महिला वर्ग में तान्या वर्मा, संचिता यादव, साक्षी वर्मा, आरोही यादव,नंदिनी पालीवाल विजयी रहीं। निर्णायक मंडल में चीफ ऑर्बिटर राघवेंद्र शुक्ला,पारस श्रीवास्तव, दीपक शाक्या,अंकिता श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में झांसी डिस्ट्रिक्ट चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अतुल निगम, दीपक विश्वकर्मा, अनिल पटेल, रवि परिहार, अखिल निगम, विनोद शर्मा, विनय अग्रवाल, आकाश शर्मा सुरेंद्र कुमार आसिफ खान पुष्पेंद्र श्रीवास्तव श्रीकांत वर्मा मोनू यादव कुणाल पाटकार
लोकेंद्र नायक शिवम प्रतीक्षा झा ऋषिका मिश्रा खालिद खान अली खान आदि मौजूद रहे। अंत में आयोजन सचिव अतुल निगम ने सभी का आभार व्यक्त किया।