– पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक मुक्त झांसी के लिए सामूहिक उत्तरदायित्व योजना की शुरुआत

झांसी। ब्लू प्लेनेट एनवायरनमेंट सोल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में दीनदयाल सभागार में पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त झांसी के लिए सामूहिक उत्तरदायित्व योजना के अंतर्गत अभियान की शुरुआत सांसद झांसी-ललितपुर की धर्मपत्नी पूनम शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, महापौर रामतीर्थ सिंघल और ब्लू प्लेनेट के सीईओ हर्ष मेहरोत्रा ने नगर के डोर टु डोर कचरा संग्रहण में लगे सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूनम शर्मा ने कहा कि स्वस्थता की शुरुआत हमें अपने घर से ही करनी पड़ेगी। सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता सभी का सामुहिक उत्तरदायित्व है। उन्होंने युवाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता की मुहिम को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। महापौर रामतीर्थ सिंघल ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं है, सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के लिए आगे आने की जरूरत है। ब्लू प्लेनेट के सीईओ हर्ष मेहरोत्रा ने संस्था की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था का मुख्यालय सिंगापुर में है और भारत समेत 6 देशों में ये संस्था पर्यावरण संरक्षण और कचरा संग्रहण व निस्तारण के क्षेत्र में काम कर रही है। इस मौके पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, एसपीआई समेत विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों समेत मनोरंजन पांडे, जीवन झा, आदर्श गुप्ता आदि उपस्थित रहे। संचालन विपुल पांडे ने किया