Jhansi. उमरे झांसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में इन दिनों कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश व भय का माहौल व्याप्त है। इसका उदाहरण गुरुवार को उस समय देखने को मिला जब एक अधिकारी द्वारा लगातार की गई कार्रवाई से परेशान होकर वाणिज्य स्टाफ के 57 कर्मचारियों ने सामूहिक हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र डीआरएम व एनसीआरईएस के मंडल अध्यक्ष, सचिव को देकर बताया कि कर्मचारी काम करने में असहज महसूस कर रहे हैं तथा समस्त स्टाफ में भय का माहौल व्याप्त है। संभवतः झांसी मंडल के इतिहास में यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र दिया।

पत्र में आरोप लगाया कि संबंधित अधिकारी द्वारा स्टाफ से पैसे मांग कर स्टाफ को ही मिठाई खिलाई जा रही है एवं अपने चेम्बर में समस्त स्टाफ को हर दो घंटे में बुला कर चाय पिलाई जा रही है तथा उसी समय तुरंत ही समस्त स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। बार-बार सस्पेंड करने की धमकी दी जाती है एवं यह कह कर कि सभी पैसे लेकर काम करते हैं इस प्रकार के वाक्य बोलकर मानसिक प्रताडित किया जा रहा है। स्टाफ को निलंबित करके यह समस्त कर्मचारियों के नाम सहित समाचार में प्रकाशित करवाकर सामाजिक छबि को धूमिल किया जा रहा है। बिना कार्य एवं कारण के बार बार चेम्बर में बुलाकर घंटो बैठाया जाता है जिससे कि समय से कार्य नहीं हो पा रहा है जिस कारण सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की हो रही है तथा महिला स्टाफ के साथ गलत भाषा का उपयोग किया जा रहा है। इस तरह अशोभनीय भाषा के प्रयोग से महिला कर्मचारी असहज महसूस कर रही है तथा समस्त स्टाफ में भय के माहौल व्याप्त है। उन्होंने पत्र के माध्यम से उचित कार्यवाही करने की अपेक्षा करते हुए कर्मचारियों को सुरक्षित व सम्मान पूर्ण माहौल प्रदान करने की मांग की है।