झांसी। अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज द्वारा दशहरा मिलन समारोह चार खम्मा स्थित आयोजित किया गया जिसमें अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष डॉ अनिल सोनी, महामंत्री कामता प्रसाद सोनी, कोषाध्यक्ष नरेश सोनी द्वारा आमंत्रित किया।
समारोह में समाज के बुजुर्गों एवं वरिष्ठ जनों का अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के प्रदेश संगठन मंत्री एवं मध्य प्रदेश प्रभारी डॉ विवेक वर्मा स्वर्णकार द्वारा सम्मानित कर आशीर्वाद लिया और सर्व समाज को एक सूत्र में बांधने का वचन लिया गया। इस दौरान समाज को शासन की हर सुविधा मिलने एवं रोजगार की व्यवस्था करने, मातृशक्ति को जागृत करते हुए सशक्त एवं स्वरोजगार की व्यवस्था की पहल करने की बात कही गई जिससे आज के महंगाई को देखते हुए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करके परिवार का भरण पोषण एवं सशक्त मजबूती के साथ समाज में भागीदारी देने का प्रयास करने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान सभी को दशहरा का पान खिलाकर एक दूसरे के गले मिलकर सभी बुराइयों को दूर कर मिल जुल कर रहने कि बात कही गई। सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। समारोह का समापन कर सभी का आभार महामंत्री कामता प्रसाद सोनी ने व्यक्त किया।









