झांसी । गरौठा में कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने के मामले में थाना प्रभारी बलराज शाही एवं विवेचक रविंद्र कुमार को लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दोनों के खिलाफ जांच के भी आदेश दिए हैं।
दरअसल, गरौठा थाना अंतर्गत दो गुटों में कुछ दिनों पहले मारपीट हो गई थी। कुल्हाड़ी लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। मेडिकल कराने के बाद भी पुलिस ने धाराएं नहीं बढ़ाईं और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं कर शांति भंग करने में चालान कर दिया।
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति आज अपने कार्यालय में फरियादियों की जन सुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान गरौठा क्षेत्र से आए फरियादियों ने शिकायत करते हुए बताया कि रविवार की हरनारायण उर्फ हनु घर के बाहर चबूतरे पर बैठा था। तभी दबंग ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हरनारायण की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल आईसीयू में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा। साथ ही पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही न कर शांतिभंग में उसका चालान कर दिया। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी एवं विवेचक को निलंबित कर दिया है।