झांसी। बबीना विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के युवा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने बुधवार को रक्सा क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं से जनसंपर्क किया। रक्सा के ग्राम कसौधन, देवगढ़, रामगढ़, गणेशगढ़ तथा डगरवाहा आदि गांवों में उन्होंने मतदाताओं से इस चुनाव में झूठ तथा फरेब की राजनीति करने वालों को दूर करने के लिए साइकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को विजई बनाने की अपील की।

जनसंपर्क अभियान के दौरान यशपाल सिंह यादव ने गांव के लोगों से उनकी समस्याओं को जाना तथा उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया। यशपाल सिंह यादव ने कहा कि बबीना विधानसभा क्षेत्र के रक्सा तथा उसके आसपास के गांवों का यह दुर्भाग्य है कि जिस राजनीतिक पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार रही, उसी राजनीतिक पार्टी के इस क्षेत्र से विधायक रहे, लेकिन 5 साल के बाद भी यहां के लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि ग्रामीण इलाकों के लोग किस तरह से कड़ी मेहनत करके अपना जीवन यापन करते हैं। उनकी आर्थिक स्थिति भी ज्यादा ठीक नहीं रहती। इसके बाद भी इस इलाके के लोगों को पानी जैसी चीज खरीदकर पीना पड़ रही है। सच्चाई यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा हर घर नल योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया और यह योजना पूरी तरह से विफल हो गई। यदि योजना सफल हुई होती तो यहां के लोगों को पीने का पानी खरीदना नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि गांवों की सड़कों की हालत बुरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है। लोगों को बिजली का भारी-भरकम बिल आर्थिक मार मार रहा है। रोज कमाने खाने वाले परिवार बिजली के बिल का चुकाने के लिए कर्जा तक लेने पर मजबूर हैं। जिन लोगों को कर्जा नहीं मिल रहा है, उनके घरों की लाइट काट दी गई है। पूरा का पूरा परिवार और यहां तक कि बच्चे भी अंधेरे में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने इन हालातों को गहराई से अनुभव किया है और इसीलिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 300 यूनिट बिजली देने का ऐलान किया है। गांव में रहने वाली माताओं, बुजुर्गों तथा बहनों को फिर से 1500 रुपए पेंशन देने के वायदे को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया गया है। आज स्थिति यह है कि बबीना विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांवों में नौजवान भरण पोषण के लिए अपना घर छोड़ कर जा चुके हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर इन नौजवानों को उनके अपने ही गांव में अपने ही घर पर काम दिए जाने की योजना को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 5 साल में जनता की समझ में बहुत अच्छी तरह से यह बात आ चुकी है कि झूठ और फरेब के साथ उन्हें धोखा दिया गया है और इसीलिए अब जनता पूरे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बबीना विधानसभा क्षेत्र में भी खदेड़ा करने के लिए तैयार है। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ रही।