झांसी। बुंदेलखंड स्वावित्त पोषित महाविद्यालय प्रबंधक वेलफेयर एसोसिएशन झांसी, जालौन, ललितपुर, बांदा, हमीरपुर ,महोबा एवं चित्रकूट के प्रबंधकों ने भी भाजपा प्रत्याशी डॉ बाबूलाल तिवारी का समर्थन करते हुए बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लिया।

बताया गया कि एसोसिएशन महाविद्यालय के प्रबंधकों का समूह है इसमें लगभग 300 महाविद्यालय के प्रबंधक शामिल हैं। इन महाविद्यालयों में लगभग 2400 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं इलाहाबाद _झांसी शिक्षक एमएलसी क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल है ! भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर बाबूलाल तिवारी को मैदान में उतारा है। डॉ बाबूलाल तिवारी छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे। बतौर शिक्षक डॉक्टर बाबूलाल तिवारी ने क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार और प्रसार के लिए पुरजोर प्रयास किए विद्यार्थी और शिक्षकों की हर समस्या के निस्तारण के लिए भी वे निरंतर प्रयास करते रहे। उनकी उद्यमशीलता और सक्रियता के विशेष गुणों के कारण 8 क्षेत्र में अनेकों शिक्षण संस्थान उनके कुशल मार्गदर्शन में संचालित हो रहे हैं इससे एक और जहां शिक्षा की रोशनी का प्रचार हो रहा है वहीं क्षेत्र के लिए कुशल मानव संसाधन विकास का कार्य भी बखूबी हो रहा है !

डॉक्टर बाबूलाल तिवारी छात्रों शिक्षकों कर्मचारियों प्राचार्य और प्रबंधकों के समक्ष कार्यों के निष्पादन के वक्त पेश आने वाली विभिन्न समस्याओं से भली-भांति वाकिफ हैं। बह बेहद संवेदनशील और सब के अधिकारों के प्रति चैतन्य राजनीति के रूप में पहचान रखते हैं आजीवन विभिन्न स्तरों पर अपने साथियों और समर्थकों को उनका हक दिलाने में भी उनका रवैया संघर्षशील और जुझारू नेता के रूप में दिखा ! सभी प्रबुद्ध शिक्षक मतदाताओं से अनुरोध और अपील की गई कि आगामी 30 जनवरी 2023 को आप इलाहाबाद झांसी एमएलसी पद के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी डॉ बाबूलाल तिवारी के नाम के आगे एक लिखकर मतदान करेंगे। यह फैसला विधान परिषद में शिक्षकों की आवाज को बुलंद करने का काम करेगा। उम्मीद है कि आप सभी प्रबुद्ध लोग उचित निर्णय लेकर बुंदेलखंड के अपने लाल बाबूलाल तिवारी को भारी मतों से विजई बनाएंगे !

इस दौरान श्रवण कुमार द्विवेदी, अजय सिंह परिहार,  एसके सिंह, वैभव गुप्ता, सूर्य कुमार त्रिपाठी, एसके साहू, मोहन पुरवार ,देवेंद्र बख्शी, संजीव बक्शी उपस्थित रहे !

विद्यालय विद्यालय जाकर डॉ तिवारी के लिए मांगे वोट 

भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी के समर्थन मे विद्यालय के प्रबंधक प्राचार्य से विद्यालय विद्यालय जाकर उनके लिए वोट मांगे गए जिसमें सेंट जेवियर इंटर कॉलेज, इंडियन पब्लिक इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय बबीना, इंद्रप्रस्थ अकैडमी, मॉडर्न इंटर कॉलेज, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय हाई स्कूल, थकरपुरा कन्या इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय नंबर 3, जैकब कॉलेज, मॉडर्न कॉलेज, अग्रसेन विद्यालय, जिला परिषद इंटर कॉलेज बीएचईएल, भेल शिक्षा निकेतन बीएचईएल, सेंट जेवियर इंटर कॉलेज बीएचईएल, इंद्रप्रस्थ अकैडमी बीएचईएल, सनग्लो इंटर कॉलेज बीएचईएल, जय वैष्णो मां इंटर कॉलेज बबीना, सेंट जेवियर बबीना, सेंट जोसेफ हाई स्कूल, कोलंबस हाई स्कूल, क्राइस्ट द किंग इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, हेरिटेज इंटर कॉलेज, सेंट मार्क्स इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों में जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क में जितेंद्र नायक ,जगदीश परिहार ,छाया द्विवेदी, सर्मेंद्र गुप्ता, शैलेंद्र चौहान, लोकेश, रावत चतुर्वेदी, निशांत ,रोहित द्विवेदी, रीना अधिकार, सर्वेंद्र नंदा ,संतोष दुबे ,मुकेश साहू, सौरभ गुप्ता ,मुकेश श्रीवास, सुनील कुमार दुबे, अच्छेलाल सोनकर ,नरेंद्र नरवरिया ,महेंद्र त्रिपाठी ,राकेश उपाध्याय ,प्रदुमन दुबे, नेकीराम, आदि उपस्थित रहे!