झांसी। प्रदेश के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत माह जनवरी, 2023 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न, चयनित जनपदों में बाजरा का निःशुल्क वितरण एवं अन्त्योदय कार्डधारकों को त्रैमास अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर, 2022 के सापेक्ष, चीनी का वितरण कराये जाने हेतु माह फरवरी, 2023 में दिनांक 15 फरवरी तक वितरण तिथियाँ निर्धारित की गयी थी।
उक्त के सम्बन्ध में प्रदेश के कतिपय जनपदों में उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न का निर्गमन न होने के कारण उपरोक्त आवश्यक वस्तुओं के वितरण का कार्य माह फरवरी, 2023 में 16 से 17 फरवरी तक विस्तारित किये जाने का निर्णय लिया गया है। 17 फरवरी तक ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जायेगा, मोबाईल ओ०टी०पी० के माध्यम से वितरण की सुविधा पूर्व तिथि 15 के साथ 17 फरवरी को भी उपलब्ध रहेगी ।
उपरोक्तानुसार 17 फरवरी तक कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त करने की सुविधा भी रहेगी। कोई भी लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रहे।