झांसी। भाजपा से बबीना विस क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा ने सोमवार को कहा कि पिछले 5 वर्ष के भाजपा सरकार के कार्यकाल में सूबे की हालात बहुत सुधरी है। पिछली सरकार द्वारा प्रदेश में किये गये आतंक, भय और भ्रस्टाचारमय माहौल से सूबे के यशस्वी सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेशवासियों को मुक्ति दिलायी है। पिछले 5 सालों में प्रदेश का विकास और सुशासन लोगों को खूब भा रहा है। इससे और बेहतर सुशासन की आस लोगों को भाजपा सरकार से ही है। लोगों का मानना है कि यूपी के और अधिक विकास और भयमुक्त वातावरण के लिये योगी आदित्यनाथ जी को दुबारा मुख्यमंत्री बनाना बहुत जरूरी है। आज सर्व समाज के साथ भाजपा को मिल रहा हैै। लोगों को भाजपा से ही सर्व समाज और क्षेत्र के विकास की उम्मीद हैै।

बबीना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बबीना विधानसभा क्षेत्र ब्लाक बड़ागांव ग्राम के रूदकरारी, प्रीतमपुर, हस्तिनापुर, रौनीजा, लकारा, गोपालपुरा, चन्द्ररा, अम्बावाय आदि में जनसम्पर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा के साथ खरगापुर विधायक राहुल लौधी, पूर्व विधायक के पी राजपूत, युवा नेता वीरेन्द्र प्रताप सिंह यादव उर्फ वीरू यादव, जिला सहकारी बैंक डायरेक्टर आशीष उपाध्याय, जिला महामंत्री अमित साहू, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जयदेव पुरोहित, चुनाव प्रभारी संजीव श्रृंगीश्रृषि, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा हेमेन्त परिहार, बृजेन्द्र राजपूत प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख, गोलू माते बरल, सरदार प्रधान अंबावाय, गोपालदास जी महाराज, राजीव प्रधान, नरेश स्वामी, रमेश राजपूत, राजकुमार जौरी, सतीश राजपूत, सतीष राजूपत मबई, हरनारायण पूर्व प्रधान, ग्यारई वाले पूर्व प्रधान, मनीराज नेता जी, नरेन्द्र प्रजापति रवि कोशाधन, बहादुर राय, अजय प्रधान महाराज, सूरज सिंह पूर्व प्रधान, शिवचरण राजपूत, गुलाब बीडीसी, राजा प्रधान, पुनावली बब्लू प्रधान लिधौरा,के साथ सघन जनसम्पर्क किया। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर नारेबाजी करते हुये सरकार के कार्यों को आमजनमानस तक पहुंचाया। भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ओत-प्रोत नारों ने माहौल को पूरी तरह से भाजपामय बना दिया। भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा का घर-घर तिलक लगाकर लोगों ने उनकों भव्य विजय दिलाने का संकल्प लिया तो वहीं क्षेत्रवासियों से भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा ने क्षेत्र में अब और तेज गति से विकास करने का वायदा किया। जनसम्पर्क कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सभी वक्ताओं ने क्षेत्रवासियों से चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत दिलाने का आव्हान किया। इस दौरान बहुत अधिक संख्या मेें क्षेत्र के क्षेत्रवासी, भाजपाई, समर्थक और शुभचिंतक उमड़ गये थे।