-भाजपा के समर्थन में जमकर की गयी नारेबाजी, किया गया विजयी तिलक

झांसी। सपा का बड़ा चेहरा व समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व 2 बार जिला पंचायत अध्यक्ष रहे राकेश पाल ने साइकिल का दामन छोड़कर कमल का दामन थाम लिया है। मालूम हो कि बुंदेलखंड की 19 विधानसभा सीटों पर राकेश पाल का अच्छा खासा प्रभाव है। अखिल भारतीय युवा पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाल के भाजपा में जाने से बुंदेलखंड की 19 विधानसभा सीटों पर सपा को भारी नुकसान का सामना करना पड़़ सकता है। बुंदेलखंड की तमाम विधानसभा क्षेत्रों में पाल समाज की काफी तादाद में संख्या है, ऐसे में अब भाजपा को फायदा और सपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है। बुंदेलखंड के पाल राकेश की एक आवाज पर लामबंद हो जाते हैं। अब देखना है कि भाजपा भविष्य में राकेश पाल को कौन सी जिम्मेदारी से नवाजती है। उधर सोमवार को इसका सीधा असर बबीना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा के जनसम्पर्क कार्यक्रम में देखने को मिला। जनसम्पर्क के दौरान बड़ी संख्या में पाल समाज के लोग भाजपा के जनसम्पर्क अभियान में बीजेपी के समर्थन में नारेबाजी करते हुये शामिल हो गये। सभी लोगों ने बीजेपी प्रत्याशी राजीव पारीछा को तिलक, बड़ी माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। लोगों का कहना है कि पाल समाज जब-जब किसी प्रत्याशी या पार्टी के समर्थन में आया है तब-तब उस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत का परचम लहराया है। इससे साफ होता है कि राजीव पारीछा भव्य विजय की ओर बड़ रहे है।