चोरी की 9 बाइक और मोबाइल टावर से चोरी की घटना का पर्दाफाश
झांसी। थाना सीपरी बाजार पुलिस और स्वाट टीम ने अलग अलग स्थानों से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर मोबाइल टॉवर से नेटवर्क बूस्टर (अजना) को चोरी और बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 12 अपराधियों को दबोच लिया। इनके कब्जे नौ चोरी की बाइक, एक चेचिस, तीन खुले हुए इंजन बरामद कर लिए है। वही मोबाइल टावर से चोरी करने वाले गिरोह से पांच कीमती मोबाइल, हजारों की नकदी और घटनाओं में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन बरामद किया है।
शुक्रवार को एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि नेटवर्क बेहतर करने को टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल टॉवर पर नेटवर्क बूस्टर (अजना) लगाती हैं। बाजार में इसकी कीमत करीब 2-2.50 लाख रुपये है। सीपरी बाजार, प्रेमनगर इलाके के मोबाइल टॉवर से कई अजना चोरी हो गए। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर कुछ युवक प्रकाश में आए। सुराग लगाने पर इनके ग्वालियर रोड से गुजरने की सूचना मिली। पुलिस ने नाकेबंदी करके दो कार नंबर एमपी 32 जेड सी 1557 व एमपी 07 जेड एम 8116 में सवार नौ बदमाशों को पकड़ा। पूछताछ में मालूम चला पकड़े गए बदमाशों में हंसारी निवासी चंद्रपाल अहिरवार गिरोह का सरगना है। वह पहले टेलीकाम कंपनी में काम कर चुका। उसे अजना की कीमत पता थी। उसके इशारे पर नीरज अहिरवार निवासी प्रेमनगर समेत दतिया निवासी पप्पू शर्मा, अखिलेश शर्मा, प्रदीप कुमार, हंसारी निवासी प्रदीप कुमार एवं कुलदीप गुर्जर निवासी विदिशा चोरी करने लगे। चोरी करके दिल्ली में इसे 50-70 हजार रुपये में बेंच देते थे। पुलिस ने दो खरीदने वालों को भी पकड़ा है। इसमें दिल्ली निवासी शाद मलिक एवं अमन मलिक शामिल हैं। सभी के खिलाफ सीपरी बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज थी। पुलिस टीम में थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी, उपनिरीक्षक नितिश कुमार, कपिल सिंह आदि शामिल रहे। पुलिस ने इनके पास से पांच नेटवर्क बूस्टर बरामद किए हैं। इनकी बाजार में कीमत करीब दस लाख रुपये बताई गई। आरोपियों के खिलाफ लिखा-पढ़ी करके पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया।
उन्होंने बताया कि दूसरा गैंग सीपरी बाजार पुलिस और स्वाट ने विगत कई दिनों से हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए अभियान चलाकर ग्वालियर रोड स्थित सूती मिल के पास खंडहरों में छापेमारी करते हुए विविध स्थानों से चोरी की नौ बाइक बरामद कर तीन शातिर बाइक चोरों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए तीनो युवकों ने बताया की वह लोग बाइक अलग अलग स्थानों से चोरी कर उनके फर्जी दस्तावेज तैयार कर कम कीमतों में बेच देते है। तीनो ने अपने नाम समथर के छेंवटा निवासी कैलाश केवट, मध्यप्रदेश के जिला दतिया सेंवडा निवासी विनय शर्मा और विकास शर्मा उर्फ विवेक बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से अलग अलग स्थानों से चोरी की गई नौ चोरी की बाइक, एक इंजन और चेचिस तथा 3500 रुपए नकदी बरामद कर ली। पुलिस ने सभी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हे जेल भेज दिया है।












