झांसी। समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष महेश कश्यप अपनी पूरी टीम के साथ मंगलवार को झांसी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में तूफानी जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने नगरा में देखा कि कोच फैक्ट्री बनी हुई है जिसमें गुजराती लोग कार्य कर रहे हैं इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि झांसी वालों की जमीन गई है तो झांसी वालों को नौकरी मिलना चाहिए उन्होंने झांसी की जनता को आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही अखिलेश यादव को अवगत कराया जाएगा कि झांसी के नौजवान बेरोजगार हैं उनको रोजगार के लिए फैक्ट्री में नौकरी मिले क्योंकि जमीन तो हमारी गई है तो नौकरी किसी और को क्यों उन्होंने कहा कि हम गुजरातियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे क्योंकि एक गुजराती को देश की बागडोर संभालने की जिम्मेदारी हम जनता ने दी थी किंतु उसी गुजराती ने देश को बर्बाद करके रख दिया। नौजवानों से रोजगार छीन लिए महिलाओं से उनके अधिकार छीन लिए, किसानो का कर्ज माफ नही किया उनकी फसलों का मूल्य नही मिल रहा, महारानी लक्ष्मी बाई की पहचान झांसी हमसे छीन ली नहीं चाहिए हमें ऐसा देश का चौकीदार उन्होंने कहा कि कोच फैक्ट्री में गुजरातियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए हमें आंदोलन धरना प्रदर्शन करना पड़े तो वह भी किया जाएगा उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गली गली मोहल्ले से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा को अपार जनसंपर्क जनसमर्थन मिल रहा है सभी वर्गों ने संकल्प लिया है कि अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश की बागडोर सौंपी जाए उन्होंने कहा कि जनपद झांसी की चारों विधानसभा से समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित है क्योंकि जनता झूठे वादों और धोखे बाजो से सावधान है झांसी की जनता अब खदेड़ा करेगी यहां उन्हें जगह भी नहीं मिलेगी। इस दौरान शेट्टी यादव, पुष्पेंद्र यादव, विक्रम यादव, भास्कर झा, ईशा मामला, मोनू यादव, विजय कुमार, अरविन्द नगरा, रंजीत, राजकुमार वर्मा, अंकुर राठौर, मदन मोहन, नीरज सेन, शकर प्रसाद, रघुवीर शरण, अमित कुमार, रवि पटवार, राजेश रायकवार, दिलीप माहौर, रवि रायकवार, चंद्रकांत साहू, लालाराम रायकवार, मनोज गुदरी, अजय कुशवाहा, मोहन कुशवाहा, भाइयन रायकवार, रानू रायकवार, प्यारेलाल रायकवार, मोहन रायकवार, गुलाब सिंह रायकवार, शकर लाल रायकवार आदि मौजूद रहे।