झांसी। जिले के उल्दन थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी से उस समय एक भेड़िए ने झाड़ियों में घसीट कर रेप किया जब वह गांव में धार्मिक स्थान पर भंडारा खा कर लौट रही थी। इस दरिंदगी के दौरान किशोरी के बेहोश हो जाने पर दरिंदा रफूचक्कर हो गया। परिजों को पीड़िता झाड़ियों में अस्त-व्यस्त हालत में बेसुध पड़ी मिली। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मंगलवार देर रात केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी ने गांव में एक धार्मिक स्थल पर भंडारा कराया था। सोमवार रात को 15 साल की बेटी भंडारा खाने के लिए गई थी। इस भंडारा में गांव में रिश्तेदारी में आया गुरसराय के सेमरी गांव निवासी राहुल कुशवाहा भी शामिल होने गया था। भंडारा खाने के बाद रात को बेटी अकेली घर लौट रही थी तभी रास्ते में सूनसान में आरोपी राहुल कुशवाहा उसे पकड़कर जबरन झाड़ियों में घसीट कर ले गया और धमाका कर उसके साथ रेप किया। इससे बेटी बेसुध हो गई। तब आरोपी मौके से भाग गया।
इधर रात में काफी देर तक पीड़िता घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश में भंडारा स्थल पर पहुंच गए। यहां पता चला कि वो काफी देर पहले ही घर के लिए निकल चुकी है। इसके बाद परिजन परेशान हो गए। किसी अनहोनी की आशंका से ग्रसित परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। तब रास्ते में झाड़ियों के पास लड़की बेसुध मिली। परिजन उसे घर ले गए। होश में आने के बाद पीड़िता ने आपबीती बताई। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी गई।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह भंडारा खा कर घर आ रही थी। रास्ते में युवक मुझे उठा ले गया और उसके साथ गलत काम किया। जब विरोध किया, तो मारपीट की। इसके बाद मुझे होश नहीं रहा कि मैं कहां हूं। जब होश आया, तो अस्पताल में भर्ती थी।
इस मामले में उल्दन थाना में पिता की तहरीर पर राहुल कुशवाहा पर पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।









