झांसी। अग्रवाल युगल विकास संस्थान की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष अग्र सुरेश सेल्स टैक्स की अध्यक्षता में संस्थापक अध्यक्ष अग्र अतुल अग्रवाल किलपन के सानिध्य में हुई जिसमें सर्व सम्मति से तय हुआ कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण गर्मी को देखते हुए संस्थान के सदस्यों के प्रतिष्ठानों एवं निवासों पर निशुल्क शीतल जल प्याऊ लगाई जाएगी एवं पशु पक्षियों के लिए पानी हेतु टंकी रखवाई जाएंगी। इसके अलावा हीट वेव को देखते हुए बाजारों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। अग्रवाल मेले के अंतर्गत समाज के मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

सभा में पूर्व अध्यक्ष अग्र कैलाश केएसबी राजीव गंधी पंकज गर्ग प्रवीण सागर श्याम अग्रवाल गिरीश मोदी मनीष अग्रवाल वेद अग्रवाल मनोज दलाल संजय शाहजहांपुर अरविंद मुड़िया अजय अग्रवाल दीपक मित्तल नीरज डीसीएम विनीत मऊ हरिश्चंद्र अग्रवाल संजीव अग्रवाल सचिन राकेश चौधरी संतोष मुंगी दीपक किलकारी आदि सदस्य उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री अजय ने किया कोषाध्यक्ष मनोज परसन ने किया।