झांसी। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान झांसी मंडल में सर्वोत्तम आय अर्जन एवं उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए मंगलवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार त्रिपाठी द्वारा दो उत्कृष्ट टिकट जांच कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित कर्मचारी वीरेंद्र कुमार वर्मा, मुख्य टिकट निरीक्षक, झांसी व सोनू राय, वरिष्ठ टिकट परीक्षक, झांसी को उनके उल्लेखनीय योगदान तथा कार्य के प्रति समर्पण भाव के लिए प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने दोनों कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके कार्य की सराहना की तथा भविष्य में भी इसी तरह समर्पित भाव से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।