झांसी । सावन के चतुर्थ सोमवार पर राष्ट्रभक्त संगठन के द्वारा कावड यात्राओं की श्रृंखला में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अरजरिया के संयोजन में ओरछा से कांवरिया जल लेकर छारद्वारी हनुमान मंदिर, सैंय्यर पहाड़ बिजौली होकर राजगढ़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंची । तृतीय कावड़ यात्रा नगर अध्यक्ष रविंद्र पाल के नेतृत्व में मंदिर पहुंचकर विधि विधान से जलाभिषेक कार्यक्रम संपन्न हुआ। कांवड़ियों का दूसरा जत्था मनोज गुरुजी के नेतृत्व मेंओरछा से जल लेकर रिसाला चुंगी तक आया जहां से अर्पित, अमर, अर्जुन, छोटू के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं, पुरुष, युवा बस स्टैंड सदर बाजार होते हुए एवट मार्केट स्थित मन महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया।
सायं 4:00 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुख रूप से दीपक वर्मा, शिव, राहुल, रंगीला, मोनू, आकाश, ध्रुव सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भूतनाथ मंदिर खाती बाबा मंदिर जा रही कांवड़ यात्रा का स्वागत राष्ट्रभक्त संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कैलाश रेजिडेंसी पर किया गया।