उरई। डीसीए जालौन के अंडर 19 मंडल ट्रायल मैच में तीसरे दिन औरैया और हमीरपुर के बीच मैच पुलिस लाइन ग्राउंड पर खेला गया, पहले औरैया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, बल्लेबाजी करते हुए औरैया ने 235 रन बनाए जबकि हमीरपुर ने 138 रन बनाए मैच 45 – 45 ओवर का खेला गया। इससे ट्रायल दे रहे सभी वॉलर और सभी बल्लेबाजों के प्रदर्शन करने का मौका मिला।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर श्याम बाबू , डीसीए उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी, ज्वाइंट सेक्रेटरी विनय कुमार, सचिव विकास कुमार , हरेंद्र विक्रम , उदयवीर सिंह निरंजन , आर आई पुलिस लाइन पारस नाथ चौधरी, सचिन पाटकार , रिक्की सिंह मौजूद रहे और यूपीसीए के सिलेक्टर, और अंपायर, की निगरानी में ट्रायल मैच खेला गया। आज का ट्रायल मैच इटावा और जालौन के बीच खेला जाएगा।