Oplus_16908288

झांसी। जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में हाईवे बाईपास पर जानवर को बचाने के प्रयास में चालक ने ट्रक के ब्रेक अचानक लगा दिए जिससे पीछे चल रहा ट्रक की आगे चल रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इससे ट्रक के चालक सोहिल के दोनों पैर और सिर में गंभीर चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि ट्रक में कोई यात्री या क्लीनर नहीं था, सोहिल अकेला चालक था।

राजस्थान के भरतपुर जिला निवासी ट्रक चालक सोहिल (23) टीवीएस कंपनी के पार्ट्स ट्रक में लेकर बेंगलुरु से दिल्ली जा रहा था। वह 26 जून को बेंगलुरु से चला था और 29 जून को सुबह 5 बजे जब वह झांसी पहुंचा तो उक्त हादसा हो गया। परिजनों को पीछे चल रहे एक ट्रक के चालक ने सूचना दी, जिसमें टीवीएस कंपनी का माल भरा हुआ था। परिजन कार से झांसी पहुंच गए।

पुलिस ने पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि सोहिल तीन भाई और तीन बहनें हैं। सोहिल भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसकी शादी हो चुकी थी और उसे शादी किए हुए अभी दो महीने ही हुए थे।