डॉ० संदीप ने 21000 रुपये का पुरस्कार दिया

झाँसी। जनपद के दीनदयाल सभागार में क्रिएटर चौपाल कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इसमें सम्पूर्ण बुंदेलखंड से 500 से ज्यादा क्रिएटर, इनफ्लुएंसरों ने कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज की। कार्यक्रम में बुंदेलखंड इन्फ्लुएंसर किंग यशपाल सोनी एवं क्वीन शिवि राजपूत को चुना गया। आयोजन के प्रेरणा स्रोत पंडित दीपेंद्र अड़जरिया रहे। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राशि साहू व नवाबाद थाना प्रभारी संतोष अवस्थी सम्मिलित रहे। आयोजक सुनील नाहर ने स्वागत भाषण दिया।

कार्यक्रम का आकर्षण एम.जे डांस अकैडमी नैना की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक, अजहर का गायन एवं एस.के.एन की गिटार पर प्रस्तुति रही, वहीं छतरपुर से आई परी गुप्ता ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। टैक गुरु रवि गुप्ता ने सभी युवाओं को अपने अनुभव और मार्गदर्शन प्रदान किया वहीं साइबर क्राइम सैल से उपनिरीक्षक नीरज यादव ने भी सोशल मीडिया पर जागरूकता के विषय में जानकारी दी।

इस अवसर पर समाजसेवी डॉ० संदीप ने कहा वर्तमान समय में सोशल मीडिया आय, प्रचार प्रसार और ज्ञान अर्जन का सबसे सशक्त साधन बन चुका है। हमारे युवाओं द्वारा ज्ञानवर्धक विषयों पर कई वीडियो और रील्स बनाई जा रही हैं जो वास्तविकता में समाज को नई दिशा की ओर ले जा रहे है। वहीं कुछ लोग धन के लालच में सोशल मीडिया पर अपशब्द, फूहड़ता और अश्लीलता परोस रहे हैं, आज के आधुनिकता के युग में टेक्नोलॉजी का जितना लाभ हमें मिल रहा है उतना ही समाज में मर्यादा और संस्कारों का विनाश भी हो रहा है। ऐसे लोगों का विरोध करना भी हम सभी का कर्तव्य है। हमारे युवाओं को चाहिए ऐसी वीडियो और रील्स बनाएं जिससे छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन हो और समाज को कुछ अच्छा सीखने को मिले। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को डॉ० संदीप की ओर से उत्साहवर्धन हेतु 21000 रुपये नगद पुरस्कार व मोमेंटो दिया गया। कार्यक्रम में दिव्य ज्योति नेत्र चिकित्सालय से अनुरोध सिंह, संतराम पेंटर, ड्रीमलैण्ड पूल कैफे से अंजलि, साक्षी राय आदि भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन सुनील नाहर एवं गायत्री राय (नाहर एंटरटेनमेंट) ने किया। बेबी इमरान (महारानी एंटरटेनमेंट) ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर बॉलीवुड एक्टर अमित बघेल ग्वालियर, बिन्नू रानी, संदीप चंदेल महोबा, शिवानी ठाकुर बांदा, रोहित गुप्ता कानपुर, संघर्ष सेवा समिति से प्रमेन्द्र सिंह, संदीप नामदेव, सुशांत गेड़ा, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, राजू सेन, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, महेंद्र रायकवार, कमल मेहता आदि उपस्थित रहे।