झांसी। राष्ट्र भक्त संगठन ने सीपरी बाजार थाना प्रभारी पर अपराधियों से सांठगांठ और मुकदमे में निष्पक्ष जांच न करने का आरोप लगाकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए सदर तहसील में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में दर्जनों लोग सदर तहसील में धरना पर बैठ गए। उन्होंने सीपरी बाजार थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सीपरी बाजार थाना प्रभारी की कार्यशैली जनहित के लिए अच्छी नहीं, अपराधियों से सांठगांठ रहती है। उन्होंने कई मामले उजागर करते हुए बताया कि आईपीएल सट्टा माफिया की जिस दिन गिरफ्तारी दिखाई उसकी गिरफ्तारी के आधा घंटा में उसे न्यायालय में पेश जेल भेज दिया लेकिन अन्य आईपीएल सट्टा माफियाओं की जमानत पंद्रह दिन नहीं हुई लेकिन सटटा माफिया धर्मेंद्र साहू की जमानत दो दिन के अंदर कैसे हो गई। कही न कही गिरफ्तारी से लेकर विवेचना तक लापरवाही बरती गई। उन्होंने धर्मांतरण के एक मामले, स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार और अयोध्या पुरी में पकड़े गए देह व्यापार प्रकरण में मुख्य आरोपियों को राहत देने का आरोप लगाया।
बताया गया कि राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष पर जान लेवा हमला हुआ लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। जब उन्होंने डीआईजी से मिलकर पूरे मुकदमे की विवेचना जिला ललितपुर स्थानांतरित करवा दी तो तत्काल आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उन्होंने आरोप लगाए है कि ऐसे कई गंभीर प्रकरण है जिनमें पुलिस की अपराधियों से सांठगांठ है। उन्होंने सभी मामलों में मोबाइल सीडीआर विश्लेषण कर कार्रवाई की मांग की है।