अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ओरछा स्टेशन का किया गया पुनर्विकास, निर्माणाधीन अंडर ब्रिज का भी लिया जायजा

झांसी । 17 मई को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए गए ओरछा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, जलपान गृह, शौचालय, टिकट काउंटर, वेटिंग एरिया का मुआयना किया। श्री सिन्हा ने स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं और सफाई व्यवस्था को संतोषजनक पाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत ओरछा स्टेशन का कायाकल्प करते हुए इसे यात्रियों के लिए सुविधाजनक, आकर्षक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाया गया है। स्टेशन के प्रवेश द्वार को भव्य एवं आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया है तथा नवीन फसाड लाइटिंग से इसकी शोभा बढ़ाई गई है। वेटिंग हॉल तथा एग्जीक्यूटिव लाउंज को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करते हुए उन्नयन किया गया है। सर्कुलेटिंग एरिया में साइनेज लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों को मार्गदर्शन में आसानी हो।

स्टेशन की साज-सज्जा में स्थानीय कला और सांस्कृतिक पहचान को विशेष स्थान दिया गया है। स्टेशन के सामने एक आकर्षक उद्यान (गार्डन) विकसित किया गया है और सुंदर फव्वारा लगाया गया है। इस उद्यान में श्री रामराजा सरकार और हनुमान जी की भव्य प्रतिमा द्वारा ओरछा की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया गया है l बाउंड्री वॉल पर चितेरी कला के माध्यम से रामायण को दर्शाया गया है। दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु विशेष शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तथा रैंप जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। स्टेशन परिसर में नि:शुल्क वाई-फाई की सुविधा भी प्रदान की गई है।

इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ओरछा स्टेशन के पास बन रहे अतिरिक्त रेलवे अंडर ब्रिज का निरीक्षण किया गया। श्री सिन्हा द्वारा चल रहे कार्य को गहनता से परखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया के निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखें। सभी सुरक्षा और संरक्षा मानकों का पालन करते हुए निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करें।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य श्री नितिन गुप्ता,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/मध्य श्री कपिल गोयल,वरिष्ठ मंडल संरक्षा आयुक्त श्री विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (कर्षण) श्री मयंक शांडिल्य, उप मुख्य परियोजना प्रबंधक / गति शक्ति श्री राजेश्वर कुशवाहा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जे. संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।