कई चोरियों का माल बरामद, कबाड़ी भी पकड़ा गया 

ग्वालियर/भिण्ड। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल प्रयागराज व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे झांसी के दिशा निर्देशों पर 18 मई को रेसुब क्राइम विंग ग्वालियर एवं रेल सुरक्षा बल पोस्ट भिंड की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी के दौरान रेल सम्पत्ति चोरी के मामले में फरार अभियुक्त आशिव खान पुत्र अल्लानूर निवासी -ग्राम भटपुरा सानी थाना -उटीला जिला -ग्वालियर, आजाद पुत्र बबलू खान निवासी-C 312 सरकारी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग खदानची बाबा थाना -कंपू जिला ग्वालियर, इरफान पुत्र शकील निवासी ग्राम -कुवंर पुर थाना -महाराजपुरा जिला ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के दौरान इनके कब्जे से कुछ दिन पहले चोरी किये हुए तीन नग G जम्पर बरामद हुए। जिसके आधार पर उनसे सख्ती से पूछताछ की गयी तो बताया कि वह तीनों व उनका एक अन्य साथी मुकेश गुर्जर निवासी ग्वालियर के साथ लगातार बिरलानगर भिण्ड एरिया में पिछले लगभग 8 माह से G जम्पर एवं ssp से बैटरी चोरी करने में लिप्त हैं।

उनके द्वारा उक्त चोरी किये गए रेल संपत्ति को सिरोल गांव ग्वालियर स्थित कबाड़ी की दुकान पर बेच दिया गया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर टीम ने कबाड़ी अनिल जोशी पुत्र श्रीराम जोशी निवासी सिंधिया नगर ग्वालियर की दुकान को सर्च किया गया तो उसकी दुकान से Ssp में लगने वाली 6 नग बैट्री, 10 नग स्ट्रक्चर बॉन्ड व एक नग G जम्पर चार टुकड़ो में मिला। सभी सामान को जप्त कर कबाड़ी को गिरफ्तार किया गया। कबाड़ी ने चोरी का अन्य सामान को थोड़ा -थोड़ा करके अज्ञात ब्यापारियों को बेचना बताया।

अभियुक्तों के बयानों के आधार पर उन्हें अपराध संख्या  4/22, 06/22, 07/22, 08/22, 01/23, 02/23, 03/23,04/23,05/23 06/23 एवम 07/23 में आरोपी बनाया गया है व एक अन्य फरार आरोपी मुकेश पुत्र श्रीलाल निवासी ग्वालियर को सभी मामलों में बांछित किया गया है। कबाड़ी को 07/23 छोड़ कर अन्य उपरोक्त सभी मामलों में आरोपी बनाया गया है।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे फरार आरोपी मुकेश की लोडिंग गाड़ी से बांस की सीडी व रस्सी चाबी की मदद से हाथों में प्लास्टिक ग्लव्स पहनकर OHE/ G जम्पर खोलकर चोरी करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से सभी को 14 दिन जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम सदस्यों का नाम-
स.उ.नि.देवेश कुमार DW/GWL
प्र.आ. एसएन शर्मा DW/GWL
आ. दीपक कुमार DW/GWL

रेल सुरक्षा बल पोस्ट भिंड से
उप निरीक्षक शिवम
हेड कांस्टेबल नवाब सिंह

सीपीडीटी टीम ग्वालियर से
स. उ.नि.अमित कुमार
आ. शकील अहमद
आ . श्यामू
आ. अजय कुमार दहिया