– झाँसी स्टेशन के पुनर्विकास मॉडल पर की चर्चा, पृथक दिव्यांग कॉरिडोर बनाने को कहा 

झांसी। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे अशोक कुमार वर्मा द्वारा शनिवार को झांसी मण्डल के दौरे के अंतर्गत सर्वप्रथम ग्वालियर स्टेशन का सघन निरीक्षण के दौरान   462 करोड़ की लागत से विकसित होने जा रहे ग्वालियर स्टेशन पर स्थापित भावी स्वरुप मॉडल का अवलोकन किया। तदनुसार चल रहे पुनर्विकास कार्य की प्रगति को देखा, कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक उच्चीकरण एवं बेहतरी हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए। स्टेशन निरीक्षण के दौरान उन्होंने  स्टेशन के पुनर्विकास के दौरान दिव्यांग जन हेतु  सुविधाओं की बेहतरी व उच्चीकरण  पर जोर दिया। जिसमें विशेष तौर पर उनके लिए प्रवेश से प्लेटफोर्म  तक जाने में असुविधा न हो। पुनर्विकसित हो रहे ग्वालियर स्टेशन पर   पर्याप्त रैंप, लिफ्ट्स, एस्केलेटर जैसी सुविधाएँ शामिल है, इनका संयोजन ऐसा रखे जिससे यात्रियों का आवागमन आसानी से हो सके I

पुनर्विकास के दौरान स्टेशन की धरोहर बिल्डिंग को मॉडर्निटी के साथ-साथ संजोय रखने की उन्होंने सराहना की I श्री  वर्मा ने स्टेशन को दोनों प्रवेश द्वारों का गहन निरीक्षण किया I महाप्रबंधक ने यात्रियों के लिए पार्किंग और विभिन्न सुविधाओं पर निर्माण शाखा के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने स्टेशन पर वेटिंग हॉल में यात्री सुविधाओं को भी देखा। उन्होंने प्लेटफार्म , सर्कुलेटिंग एरिया के साथ कोचिंग डिपो  के सामने बन रही बिल्डिंग के कार्य को भी देखा और तय समय में पूरा करने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने बताया कि स्टेशन पर विकसित होने वाली सभी सुविधाओं को आगामी 40 साल की आवश्यकताओं / फुटफॉल को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है I  नए स्टेशन भवन में पृथक प्रवेश / निकास जैसी व्यवस्थाओं के साथ क्राउड मेनेजमेंट का पूरा ध्यान दिया जाये, इस पर बल दिया। उन्होंने बताया कि स्टेशन का मॉडल IIT रूडकी के द्वारा अप्रूव किया गया है तथा इसके ऊपर खूबसूरती  देने वाला स्टील स्ट्रक्चर स्टेशन का विकास कर रही कंपनी द्वारा नागपुर  में डिजाईन   कराया गया  है I  ग्वालियर निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिन्हा, मुख्यालय से मुख्य इंजीनियर/निर्माण एस के गुप्ता सहित झांसी मंडल के शाखाधिकारी सहित अन्य अधिकारी और स्टाफ उपस्थित रहे।

ग्वालियर स्टेशन निरीक्षण उपरान्त महाप्रबंधक ने ग्वालियर से वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन के मध्य पिछली खिड़की से विंडो -ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्‍टालेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया । मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग  क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर  ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थि‍ति, ग्वालियर-झाँसी तीसरी लाईन के निर्माण एवं विद्युतिकरण कार्य को देखा, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अवलोकन किया तथा समपार फाटक, आरओबी/आरयूबी की उपलब्धता सम्बंधित समीक्षा की |
झाँसी पहुंचकर महाप्रबंधक ने सांसद अनुराग शर्मा  के साथ बैठक कि जिसमें उनके संसदीय क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशनों व अन्य रेलवे क्षेत्र ROB /RUB पर सघन चर्चा हुई I इसके पश्चात उन्होंने कर्मचारियों के कल्याण हेतु यूनियन व असोसिएशन से वार्ता की I तदुपरांत मण्डल के शाखाधिकारियों, रेल विकास निगम लिमिटेड, गति शक्ति यूनिट और निर्माण शाखा  के मंडल में चल रही विकास परियोजनाओं पर गहन चर्चा की तथा संरक्षा के साथ मण्डल के सभी लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए I बैठक के दौरान उन्होंने वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन के पुनर्विकास मॉडल पर भी चर्चा की तथा एक पृथक दिव्यांग कॉरिडोर बनाने की बात कही I  मीटिंग के दौरान झांसी बीना तीसरी लाइन, झांसी मानिकपुर और भीमसेन खैरार दोहरीकरण, ग्वालियर श्योपुरकलां गेज परिवर्तन के साथ बन रहे ब्रिजों के कार्यों  की गहन समीक्षा की गई।
श्री वर्मा ने मण्डल के  स्टेशनों पर अमृत भारत योजना के तेहत चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की। इसके  साथ ही उन्होंने  निर्देश दिए के सभी कार्यों के निष्पादन के समय विशेष ध्यान दिया जाये ताकि सभी नये संस्थापनों का अनुरक्षण आसानी से हो सके, अनुरक्षण कार्य में  किसी प्रकार कि जटिलता न उत्पन्न हो I
बैठक  के दौरान मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, मुख्य परियोजना प्रबंधक निर्माण प्रवीण खुराना, अपर मंडल रेल प्रबंधक /इंफ्रा विवेक मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक /परिचालन आर डी मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुलदीप स्वरूप मिश्र, मुख्य परियोजना प्रबंधक  रेल विकास निगम लिमिटेड एस के मिश्रा सहित  वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) शिवम् श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण सहित मंडल के सभी शाखा अधिकारीगण उपस्थित रहे |