Oplus_131072

झांसी। आखिरकार पुलिस उधारी के रुपए मांगने पर रेस्टोरेंट और घर में घुसकर परिवार की मारपीट, तोड़फोड़ और गर्भवती महिला को पीटने के आरोप में स्पर्श राय सहित दबंग युवतियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शिवाजी नगर डडीयापुरा निवासी साक्षी शुक्ला ने पुलिस को बताया कि उसके पिता राम चंद्र शुक्ला पूर्व सैनिक घर में ही दुकान खोले हुए है। क्षेत्र का रहने वाला दबंग युवक स्पर्श राय दुकान पर शुक्रवार की दोपहर आया और उधार सिगरेट मांगने लगा। पिछले उधारी के रुपए न देने पर पिता ने उसे सिगरेट उधार देने से मना कर दिया। इस पर स्पर्श राय वहां से चला गया और कुछ देर बाद अपने साथ मुस्कान खान, कात्या और दस बारह लड़किया लेकर आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। वह और उसकी मां पिता को बचाने आए तो हम लोगों को भी मारा। किसी प्रकार सब ने घर में भाग कर जान बचाई तो युवतियों और स्पर्श राय ने घर में घुसकर मारपीट की ओर घर व रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करते हुए उनके यहां काम करने वाली गर्भवती महिला को भी पीटा और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

पुलिस ने स्पर्श राय पुत्र आनंद राय सहित कात्या, मुस्कान और दस बारह लड़कियों के खिलाफ 191.333.352.351.324 के तहत मुकदमा दर्ज कर वीडियो फुटेज के आधार पर युवतियों की तलाश शुरू कर दी है।