झांसी। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के सेवड़ा कस्बे में आरपीएफ की क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर फर्जी यूजर आईडी के जरिये ई-टिकट बनाने व महंगे दामों पर बेचने के आरोप में आईआरसीटीवी एजेंट को दबोच लिया।

आरपीएफ क्राइम ब्रांच को मिली सूचना के आधार पर आईजी प्रयागराज रविन्द्र वर्मा के निर्देशन में 18 सितम्बर को आरपीएफ क्राइम ब्रान्च (डिटेक्टिव विंग) निरीक्षक एसएन पाटीदार के नेतृत्व में आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी अरुण सिंह राठौर ने स्टेशन पोस्ट स्टॉफ के साथ मध्य प्रदेश के दतिया जिले के सेवड़ा कस्बे से आकाश आन लाइन एण्ड फोटो कॉपी नामक दुकान पर छापा मारा। इस कार्रवाई में साइबर कैफे संचालक विश्वजीत साहू निवासी दउवा थाना सेवड़ा जिला दतिया को आईआरसीटीसी आईडी की आड़ में 66 पर्सनल यूजर आईडियों पर ई-टिकिट बनाकर अधिक मूल्य में बेचते पकड़ लिया। टीम ने दुकान से आगामी दिनों के तीन टिकट व पिछले 9 ई-टिकट जब्त कर एक सीपीयू, एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया। बताया गया है कि आरोपी विश्वजीत साहू जनसेवा केन्द्र की आड़ में दुकान पर आये ग्राहकों के नाम, मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी से उनकी पर्सनल यूजर आईडी बना कर उससे टिकिट बना कर बेच रहा था। इसकी जानकारी संबंधित को नहीं होती थी। ई-टिकट दलाल के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट में मामला दर्ज करा दिया गया है।