– संदीप सरावगी ने छात्रों को सम्मानित कर झांसी की तस्वीर बदलने का वायदा किया
झांसी। बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज में एक शाम वीर शहीदों के नाम के अवसर पर 151 मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष, समाज सेवी संदीप सरावगी ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संदीप सरावगी व अध्यक्षता कर रहे अरविंद वशिष्ठ, विशिष्ट अतिथि राहुल रिछारिया, प्राचार्य बाबूलाल तिवारी, दिनेश भार्गव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान देश के नाम वीरों को याद करते हुए यादगार संस्कृत रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए संदीप सरावगी ने समीर के कार्यक्रम की सराहना व बच्चों की हौंसला अफजाई की। उन्होने कहा कि वह देश के हित में, बिना भेदभाव, ऊंच-नीच के भाईचारे का पैगाम देते हुए देश के लिए समर्पित रहे। उन्होंने पृथक बुंदेलखंड राज्य की वकालत करते हुए कहा पानी हमारे यहां से जाए और प्यासे हम रहे हैं। बिजली हमारे यहां से जाए अंधेरे में हम रहे। खनिज हमारे यहां से जाए भूखे हम रहे। आखिर बुंदेलखंड के साथ शोषण क्यों? बुंदेलखंड राज्य बनना चाहिए। इससे हमारे क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने दोहराया कि वह दीपावली की भाई दोज पर बहनों को 55 करोड़ की बीमा पॉलिसी की सौगात देंगे और उनके हर सुख दुख में साथ खड़ा रहेंगे। उन्होंने नौजवान, बेरोजगार भाइयों को भी सहयोग को आश्वस्त किया। उन्होंने वायदा किया कि अगर आप सभी का साथ रहा तो वह झांसी परिक्षेत्र की तस्वीर बदल देंगे। इस अवसर पर मनोज रेजा, धर्मेंद्र खटीक, विजय पहारिया, विकास पिपरैया, विशाल पिपरैया, साकेत गुप्ता, राकेश अहिवार, सुशांत गेडा, शुभम गुप्ता, निखिल गुप्ता, लखन गौतम, दिलीप अहिरवार, अमित पांडे, रिषभ झाँ, हैदर अली, सुंदर लिखार, साईना खान, अतुल साहू, नैंसी प्रजापति, नीता माहोर आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ. डॉक्टर जितेंद्र तिवारी ने व आभार कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर समीर खान ने व्यक्त किया।