पुलिस टीम को एसएसपी ने पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
झांसी। 15 फरवरी को रात्रि 09:00 बजे थाना कोतवाली अंतर्गत मानिक चौक निवासी प्रिंस साहू द्वारा थाना कोतवाली आकर सूचना दी गयी कि उनका 11 बर्षीय पुत्र प्रथम साहू घर से नाराज होकर कहीं चला गया है और अभी तक घर वापस नहीं आया है। उपरोक्त सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी दिनेश कुमार पी द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर उपरोक्त बालक के तलाश हेतु लगाया गया तथा कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी थाना प्रभारी को उपरोक्त गुमशुदा बालक की तलाश हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में थाना सीपरी बाजार अंतर्गत चौकी प्रभारी ग्रासलैंड मय हमराह कां कृष्ण मुरारी के साथ रात्रि करीब 12 बजे गस्त में भ्रमणशील थे कि तभी इसआरजीआई कालेज के पास रोड पर एक बालक साइकिल से जाता दिखाई दिया। इस पर कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना पर तत्काल रोककर जानकारी की और थाना कोतवाली से सम्पर्क किया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बालक को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इससे दुखी परिवार के चेहरे पर खुशियां झलकने लगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा अपने कैम्प कार्यालय में गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम देवेश शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली तथा उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह व का कृष्ण मुरारी चौकी ग्रासलैंड थाना सीपरी बाजार को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पर देकर सम्मानित किया गया।












