झांसी। समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों को उपकरण प्रदान करने हेतु उपकरण मापन शिविर का आयोजन 5 अक्टूबर को ब्लॉक संसाधन केंद्र मऊरानीपुर रूपा धमना में एलिम्को कानपुर के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मऊरानीपुर भुवनेन्दू अड़ जरिया, खंड शिक्षा अधिकारी बंगरा संदीप कुमार के द्वारा किया गया।
आयोजक रत्नेश त्रिपाठी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा द्वारा अवगत कराया गया कि एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञ अमित कुमार, युगल किशोर, ओम जी के द्वारा 124 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया जिसमें 103 दिव्यांगों को उपकरण हेतु चिन्हित किया गया। इसमें 37 श्रावण दिव्यांग बच्चों को कान की मशीन एवं 66 दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, ब्रेल किट आदि 16 नवंबर को प्रदान किया जाएगा। शिविर में डॉ आर0 जी0 शंखवार अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे साथ ही समेकित शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत स्पेशल एजुकेटर सर्वेश सक्सेना, स्नेहलता सिंह, चंदा त्रिपाठी, रविन्द्र चौरसिया, घनश्याम भारती, आशीष तिवारी, हरगोविंद सिंह, उषा वर्मा अर्चना, देवेंद्र त्रिवेदी, फिजियोथेरेपिस्ट राणाप्रताप सिंह ने उपस्थित रह कर के बच्चों का पंजीयन व परामर्श देने का कार्य किया। कैम्प में विकास खंड मऊरानीपुर, नगर मऊरानीपुर, बंगरा, गुरसराय, बड़ागाँव, बामौर आदि विकास खण्डों के दिव्यांग बच्चे अपने अभिभावकों व प्रधानाध्यापक के साथ उपस्थित रहे। अंत में जिला समन्वयक रत्नेश त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया।