झांसी। प्रत्येक वर्ष प्रधान वित्त सलाहकार पुरस्कार का आयोजन अप्रैल माह मे आयोजित किया जाता है वर्ष 2019-20 मे कोविड महामारी के चलते यह आयोजन समय पर नहीं किया जा सका था। इस समारोह मे ंउ.म.रे. स्तर पर श्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु सभी लेखा कार्यालयों के कर्मचारियों को नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है। यह पुरस्कार दिनांक 25.03.2021 को वार्चुअल कानफ्रेंस के माध्यम से मण्डल रेल प्रबंधक, झांसी के मीटिंग कक्ष मे आयोजित किया गया, जिसमे उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए झांसी मण्डल लेखा कार्यालय मे कार्यरत वरि. अनु़.अधि. श्री आर.एन. श्रीवास्तव, वरि.भ.स. अजय अरोरा, ले.स. नवल किशोर साहू, कार्य. सहा.रामगोपाल, ले.स. श्रीमती आस्था मिश्रा व ले.स.मैरी स्टीफन , कारखाना लेखा कार्यालय/झांसी से वरि. अनु. अधि. श्री रविन्द्र कुमार, वरि.ले.स. पी.के. नेगी, ले.स.मो. शाहनवाज, व ले.स. कमलेश कुमार, कारखाना लेखा सिथौली से वरि. अनु. अधि. पी.सी. गुप्ता व ले.स. श्री अनिल कुमार गोयल, निर्माण लेखा कार्यालय झांसी से वरि. अनु. अधि. श्री विजय कुमार श्रीवास्तव एवं जी.एस.डी. कानपुर लेखा कार्यालय से वरि. अनु. अधि. श्री अनुराग बाजपेयी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप विसमुलेधि/निर्माण श्री वी.के तिवारी, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक श्री अमृतांशु मौर्य, उप विसमुलेधि/एम.एल.आर/झांसी श्री संतोष कुमार, वरि. सविस/नि. श्री कमलेश शुक्ला, का.ले.अधि./झांसी श्री जे.ए.वैन्डिरन, मं.वि.प्र/झांसी श्री राजेन्द्र कुमार, स.मंविप्र/झांसी श्री एन.के तिवारी एवं सहा. कालेधि/झांसी श्री एस.के श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक श्री अमृतांशु मौर्य द्वारा किया गया एवं वरि.अनु.अधि. श्री ए.के.द्विवेदी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।