झांसी । 25 जुलाई को (14/22) पाली में ड्यूटी के दौरान एक तीन साल का बच्चा जिसका नाम एकांश पुत्र राजेंद्र दयाराम साहु स्टेशन के मुख्य द्वार पर रोते हुए राजेंद पाल (डिप्टी सीटीआई) तथा शालिनी धुरिया (सीटीसी) को मिला, जिसे ले कर राजेंद्र पाल ऑफिस मे आए, उसके पश्चात उस बच्चे को स्नैक्स आदि देकर चुप कराया।
इसके बाद बच्चे के माता पिता को खोजने के लिए उद्घोषणा करवाई गई तथा वेटिंग रूम और प्लेटफॉर्म पर उसके माता पिता को खोजा गया काफी समय बाद उस बच्चे के माता पिता हेड टीसी ऑफिस में आए जहां राजेंद्र पाल, राजेंद्र यादव और शालिनी धुरिया ने Dyss commercial के समक्ष बच्चे को मां मोहनी साहू के सुपुर्द किया गया। वह ट्रेन नंबर 12406 से यात्रा कर रही थी। मां ने बताया कि वह दूध लेने गई तभी बच्चा उनके पीछे चल दिया और उनसे बिछड़ गया।