झांसी। उमरे के झांसी स्टेशन पर जहां सुरक्षा व व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है वहीं कतिपय कर्मचारियों की लापरवाही व्यवस्थाओं को बिगाडऩे का काम कर रही है। इस स्थिति के चलते स्टेशन पर सुरक्षा में लापरवाही कभी भी गम्भीर समस्या उत्पन्न कर सकती है। हम यहां बात कर रहे स्टेशन पर लगाए गए सीसी टीवी कैमरों की। दरअसल, स्टेशन के सभी प्लेटफार्म व परिसर पर नजर रखने के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों का कण्ट्रोल रूम आरपीएफ के अधीन है जबकि इनकी देखरेख का जिम्मा रेलवे के पास है। हालत यह है कि स्टेशन के रिटायरिंग रूम के सामने व द्वितीय प्रवेश द्वार की तरफ लगे कैमरे खराब पड़े हुए हैं। इस बारे में कई बार ध्यानाकर्षित किए जाने के बाद भी आज तक सुधार नहीं किया गया जिसके कारण रिटायरिंग रूम असुरक्षित हो गया है।
स्थिति यह है कि पिछले कुछ माह में रिटायरिंग रूम में चोरी की कुछ घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें विश्राम करने वाले यात्रियों का सामान सह यात्रियों द्वारा ही उड़ा दिया गया, किन्तु सीसी टीवी कैमरे रिटायरिंग रूम में सीसी टीवी कैमरे नहीं लगे होने के कारण चोर का पता नहीं लग सका। इतना ही नहीं रिटायरिंग रूम के बाहर लगा कैमरा खराब/दिशा हीन होने का भी चोरों को लाभ मिला। इसका खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। इसकी जानकारी लगने पर आज स्टेशन डायरेक्टर राजाराम राजपूत द्वारा तत्काल सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी को तलब कर कैमरों को दुरुस्त कराने की हिदायत दी। देखना है कि खराब व दिशा हीन कैमरे कब तक दुरुस्त होते हैं।