झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए गाडी सं 12175/12176 हावड़ा-ग्वालियर-हावड़ा चम्बल एक्सप्रेस (सप्ताह में 3 दिन) को सप्ताह में एक दिन एक नयी गाडी सं 20975/20976 हावड़ा-आगरा कैंट-हावड़ा चम्बल एक्सप्रेस (साप्ताहिक) के साथ आगरा कैंट तक बढ़ाया जा रहा है। गाडी सं 20975/20976 हावड़ा-आगरा केंट-हावड़ा चम्बल एक्सप्रेस (साप्ताहिक) भी सुपर फास्ट गाडी होगी। 20975 हावड़ा-आगरा कैंट (साप्ताहिक) 17 मार्च से प्रभावी एवं 20976 आगरा कैंट-हावड़ा (साप्ताहिक) 19 मार्च से प्रभावी रहेगी।