झांसी। बोनस के फैसले पर NCRMS के अध्यक्ष रूपम पाण्डेय ने विरोध व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार ने पिछले वर्ष भी 78 का दिन का बोनस 17951 रूपये दिया था जबकि पिछले वर्ष कोरोना काल था। इस वर्ष रेलवे को पिछले वर्ष से कई गुना आय हुई सिर्फ NCR की आय 14550 करोङ रही पूरे भारतीय रेल की अरबो मे रही इसके बावजूद भी सरकार ने पिछले वर्ष के तर्ज पर ही 78 दिन 17951 रूपये का ही बोनस दिया जबकि कर्मचारियो द्वारा अधिक काम किया गया क्योकि रेल ज्यादा चली है कर्मचारियो की संख्या पहले के मुकाबले हर साल रिटायर्मेंट के चलते घटती जा रही और नियुक्ती नही हो रही। NCRMS ने सरकार व रेल मंत्रालय को विरोध जताया और बोनस बढाने की मांग की है।