• एनसीआरएमयू के मण्डल सचिव व सहायक महामंत्री राष्ट्रीय कार्यकारिणी में
    झांसी। चेन्नई में सम्पन्न हुए एआईआरएफ के 95 वां वार्षिक अधिवेशन में भाग लेकर लौटे एनसीआरएमयू के मंडल मंत्री आरएन यादव ने यूनियन के मंडल कार्यालय में कार्यकर्ताओं बताया कि सम्मेलन में सरकार द्वारा किश्तों में रेल बेचने के षडयंत्र की आलोचना की गई और सभी कामगारों से आव्हान किया कि यदि रेल बचाना है तो आरपार की लड़ाई के लिये तैयार रहना होगा। महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि रेलकर्मियों ने डेढ़ सौ सालों से भी अधिक समय से रेलों का सफल एवं सुरक्षित संचालन करते हुए भारतीय रेल को प्रगति की ऊंचाईयों पर पहुंचाया एवं लाभ कमा कर दिया। आज रेलकर्मी प्रतिदिन बाईस हजार ट्रेने चला रहे हैं तो क्या जो 150 ट्रेने निजी क्षेत्रों को सौंपी जा रही हैं वो नहीं चला सकते हैं। आज रेल यदि कम लाभ अर्जित कर रही है तो इसके लिये कर्मचारी नहीं सरकार की नीतियां दोषी हैं।
    अधिवेशन में का राखाल दास गुप्ता को एआईआरएफ का अध्यक्ष एवं का शिवगोपाल मिश्रा को महामंत्री चुना गया। एनसीआरएमयू के महामंत्री आरडी यादव को एआईआरएफ का उपाध्यक्ष चुना गया। झांसी के मंडल मंत्री आरएन यादव एवं सहायक महामंत्री वीएस कंसाना को एआईआरएफ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। अधिवेशन में भाग लेने के लिये झांसी मंडल से विशेष ट्रेन के द्वारा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए जिनमें एचएस चौहान, मो0 शकील, मनोज जाट, आरएन उपाध्याय, नीरज उपाध्याय, राम नरेश यादव, अजय शर्मा, जगत यादव, सुनील पाल, अमर सिंह इत्यादि शामिल रहे।