झांसी। जनपद की मऊरानीपुर कोतवाली में रात्रि में विद्युत शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। इस घटना में थाने काफी सामान आग की चपेट में आ गया। मौके पर पहुँचे फ ायर बिग्रेड कर्मी जब तक आग पर काबू करते तब तक काफी कुछ जल कर नष्ट हो गया।
दरअसल, मऊरानीपुर कोतवाली के अंदर रात लगभग 12 बजे विद्युत शॉर्ट सर्किट से वायरिंग में आग लग गयी। जब तक वहां तैनात स्टाफ कुछ कर पाता तब तक देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई पूरी कोतवाली का अंदर का हिस्सा आग की चपेट में आ गया। आग की लपटों को काबू में करने के लिए थाने पर तैनात कर्मचारी बाहर दौड़े और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। तथा घटना की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग की चपेट में काफी सामान जल कर खाक हो गया। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास मौके पर पहुंचे और आग से हुई क्षति का आंकलन किया गया।