Oplus_131072

अठोंदना डैम में नहाने गए थे तीनों, गोताखोरों की मदद से तलाश में पुलिस

झांसी। जिले में अठोंदना डैम पर पिकनिक करने गए तीन दोस्त नहाते समय उफनाई पहूंज नदी में बह गए। दो युवक रास्ते में लगी झाड़ियों में फंसकर बाहर निकल आए लेकिन, तीसरे युवक का देर रात तक पता नहीं लग सका। वहां मौजूद लोगों के साथ दोनों दोस्त करीब तीन घंटे तक लापता साथी को तलाशते रहे। सफलता न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पहुंची पुलिस भी देर रात तक गोताखोरों की मदद से उसे तलाशती रही लेकिन, उसका पता नहीं चला।

दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अंदर ओरछा गेट निवासी अनुज खटीक (23) पुत्र अमर सिंह अपने दोस्त राहुल पाखरे (25) एवं रिक्की (22) के साथ मंगलवार को पिकनिक मनाने अठोंदना डैम गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर करीब ढाई बजे अनुज, राहुल और रिक्की डैम के दाईं ओर नीचे दीवार पर बैठकर नहा रहे थे तभी अचानक पैर फिसलने पर तीनों नदी में तेज बहाव में बहने लगे।

युवकों को नदी में बहता देख आसपास मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। राहुल और रिक्की नदी के बीच झाड़ी में फंसकर किसी तरह बाहर निकल आए लेकिन, अनुज का पता नहीं चला। वहां पिकनिक बना रहे लोगों की मदद से दोनों दोस्त अनुज को करीब तीन घंटे तक तलाशते रहे। पता न चलने पर शाम करीब पांच बजे पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलने पर सीओ सदर स्नेहा तिवारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर जा पहुंची। पुलिस ने गोतखोरों की मदद से अनुज को तलाशा गया लेकिन, उसका पता नहीं चल सका। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग भी रोते-बिलखते पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक अनुज मोबाइल रिपेयर का काम करता है। मंगलवार को दुकान बंद होने की वजह से वह दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था।