12 दिसंबर को शिविर में 0-5 वर्ष तक के मूक बधिरों का परीक्षण व उपचार
झांसी। जनपद के सरकारी अस्पताल में 12 दिसंबर को शिविर लगा कर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत 0-5 वर्ष तक के मूक-बधिर बच्चों का परीक्षण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीके निगम ने बताया कि कानपुर स्थित डॉ एसएन मेहरोत्रा फाउंडेशन द्वारा जिला अस्पताल में उक्त कैंप आयोजित किया जा रहा है। मूक बधिर बच्चों का परीक्षण के बाद जिन्हें सर्जरी की आवश्यकता होगी उनकी आरबीएसके के अंतर्गत मुफ्त सर्जरी कानपुर में ही कराई जाएगी। शिविर की जानकारी देते हुए आरबीएसके के डीईआईसी मैनेजर डॉ रामबाबू ने बताया कि मूक बधिर श्रेणी में वह बच्चे आते हैं जो बोलने और सुनने में असमर्थ होते हैं। जिन बच्चों में ऐसी समस्या है वह अपना पंजीकरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में करा सकते हैं। इसके लिए वह 6394699329 नंबर पर भी संपर्क करके पंजीकरण करा सकते है।
क्या है आरबीएसके
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम शून्य से 19 साल तक के बच्चों के इलाज के लिए काम करता है। 4 डी यानी चार तरह के विकार (डिफेक्ट) सहित कुल 40 बीमारियों के लिए परामर्श के साथ इलाज सरकारी खर्च पर कराया जाता है। इसमें ह्दय रोग, बहरापन, मोतियाबिंद, कटे होठ-तालू, मुडे पैर, एनीमिया, दांत टेडे मेढे होना, बिहैवियर डिसआर्डर, लर्निंग डिसआर्डर, डाउन सिंड्रोम, हाइड्रो सिफलिस, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट आदि बीमारियां प्रमुख हैं। आरबीएसके इन बीमारियों से चिन्हित बच्चों का नि:शुल्क इलाज, आपरेशन प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज व उच्चतम इलाज के लिए लखनऊ, कानपुर और अलीगढ़ में कराता है ।