झांसी। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह के निर्देशन में आज उप निरीक्षक संगमलाल मय हमराही उप निरीक्षक संदीप सिंह, आरक्षी विकास सेंगर के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर टीम ने प्लेटफार्म न बर ४/५ के आखिरी छोर पर दिल्ली एण्ड की तरफ बनी टीन शेड की झोपड़ी के पास बैठे एक युवक को उस समय दबोच लिया जब वह चोरी के मोबाइल फोन बेचने का प्रयास कर रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास दो मोबाइल फोन मिले। पूछताछ में उसने अपना नाम परमानन्द रैकवार निवासी डिमरौला थाना मालथौन जिला सागर मप्र बताया। बरामद फोन के बारे में उसने स्वीकारा कि दोनों मोबाइल फोन उसने ट्रेनों से चुराये हैं। जांच करने पर पता चला कि बरामद मोबाइल फोन के स बन्ध में थाना जीआरपी झांसी में चोरी का प्रकरण कायम है। जीआरपी ने मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया।