झांसी। एनीसीआरएमयू रनिंग शाखा की प्रबन्ध समिति की बैठक का पीके साहू की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर मण्डलीय प्र ाारी अजय ंिसह यादव ने संगठन की मजबूती एवं वर्तमान में निजीकरण, निगमीकरण, एनपीएस जैसे मुददों पर अपनी बात रखी। बैठक में रनिंग शाखा में का आरके मिश्रा, वीपी सिंह, दीपक जायसवाल, शो ााराम राय, सु ााष यादव, रोहित शर्मा, प्रशांत यादव, अनुज श्रीवास्तव ने विचार व्यक्त किए। एनपीएस के विरोध में शाखा मंत्री के आहवान पर साथियों ने जुलूस शाखा कार्यालय से लाबी तक निकाला एवं एनएमओपीएस द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में स िमलित होकर एनपीएस का जबरदस्त विरोध किया।