- खोए फोन पाकर खुश हुए मालिक
झांसी। जीआरपी झांसी प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में जीआरपी द्वारा 32 ऐसे लोगों को लाभान्वित किया जिनके मोबाइल रेल यात्रा के दौरान गुम हो गए थे। बताया गया कि मोबाइल फोन चोरी के अलग-अलग वक्त पर दर्ज मुकदमों की पड़ताल में उपभोक्ताओं के मोबाइल सर्विलांस पर लगाए गए। इससे गायब हुए मोबाइल फोन को रिकवर किया गया। मोबाइल फोन मिल जाने के बाद उनकी पड़ताल की गई और सही मालिकों को उनके मोबाइल फोन मिल जाने की सूचना दी गयी। इस पर सोमवार को 11 मोबाइल फोन के मालिक जीआरपी झांसी एसपी कार्यालय पहुंचे। वहां प्रभारी एसपी जीआरपी मनोज कुमार झा द्वारा सम्बन्धित को उनके मोबाइल फोन वितरित किए गए। बताया गया है कि बकाया 21 मोबाइल फोन के मालिकों को सूचना दे दी गई है उनके झांसी आने पर उन्हें भी मोबाइल दिया जाएगा, इस दौरान प्रभारी एसपी ने बताया कि अमूमन देखा गया है, यात्रा के दौरान यात्री लापरवाही करते हैं, अपरिचित व्यक्ति के साथ घुलमिल जाते हैं जिसकी वजह से ट्रेन में चोरी की घटनाएं होती हैं उन्होंने सभी यात्रियों से यात्रा के दौरान अलर्ट रहने की अपील की।