• डीजीपी ने रूल ऑफ ला स्थापित करने व सफाई पर दिया जोर
    झांसी। जनपद झांसी मुख्यालय पर पुलिस लाइन में नव निर्मित दो सौ कर्मचारियों की क्षमता वाले आरक्षी बैरक एवं क्राइम ब्रांच भवनों का लोकार्पण वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ओ.पी. सिंह पुलिस महानिदेशक उप्र के द्वारा सिग्नेचर बिल्डिंग पुलिस मुख्यालय लखनऊ से किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री को बधाई व धन्यवाद देते हुये कहा गया कि उ.प्र. सरकार के द्वारा पुलिस कर्मियों की अनावासीय/आवासीय समस्या के दृष्टिगत काफी धनराशि का आवंटन किया गया है जिसके परिणाम स्वरूप जनपदों में वर्तमान में कार्य हो रहे हैं एवं भविष्य में प्रस्तावित योजनाओं के अनुरूप कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि बैरक के बनने से आरक्षियों के आवास की समस्या का समाधान हो जाएगा वहीं क्राइम ब्रांच से जुड़ी सभी इकाईयों के एक स्थान पर पहुंचने से कार्य क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि जिन भवनों का लोकार्पण हो रहा है उनमें सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। इन भवनों के साथ-साथ सभी बैरक, ऑफिस व पुलिस लाइन्स में हमेशा उच्चकोटि की सफाई रखी जाये व इसमें स्वयं योगदान दें कर्मचारी।
    पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई देते हुये कहा कि उ.प्र. पुलिस ने बहुत अच्छा कार्य किया है तथा रूल ऑफ ला को स्थापित किया गया है। उन्होंने इसे बनाये रखने के लिए और अधिक प्रयास करने पर बल देते हुए पुलिस महानिरीक्षक झांसी रेंज सुभाष सिंह बघेल को निर्देशित किया कि इसी प्रकार की व्यवस्था झांसी परिक्षेत्र में लागू करें। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक झांसी रेंज ने डीजीपी को उक्त सुविधा उपलब्ध कराने हेतु धन्यवाद देते समय बताया गया कि बैरक की सुविधा हो जाने से आरक्षियों की आवासीय समस्या का निदान हुआ है। इसी तरह क्राइम ब्रांच के भवन का लोकार्पण हो जाने के फलस्वरूप क्राइम ब्रांच में कार्यरत अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा भी वहां पर्याप्त सुविधा उपलब्ध होने पर तथा सभी शाखाओं (क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम, सर्विलांस, फील्ड यूनिट, डीसीआरबी इत्यादि ) के एक साथ एक भवन में व्यवस्थापित हो गयी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को मिलने वाली बेहतर आवासीय/अनावासीय सुविधा के कारण पुलिस की कार्यप्रणाली एवं दक्षता में काफी सुधार होगा। इस दौरान आरक्षियों ने भी डीजीपी का आभार व्यक्तकरते हुए बताया कि उपरोक्त भवनों का लोकार्पण होने के फलस्वरूप झांसी जनपद के पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी हर्षित हैं। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीप्रकाश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक देहात राहुल मिठास सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। साहू जागरण डॉट कॉम के अनुसार दो सौ आरक्षियों की बैरक का निर्माण सी.एन्ड डी.एस. जलनिगम, उप्र के द्वारा ७२८ लाख रूपये की धनराशि से किया गया है। इसी तरह क्राइम ब्रांच भवन का निर्माण भी इसी कार्यदायी संस्था द्वारा ही किया गया है। इसका निर्माण १२८ लाख रूपये में हुआ है। दोनों की ही इस भवनों का निर्माण वर्ष २०१६ से प्रारंभ होकर २०१९ में समाप्त हुआ।