झांसी। बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति झांसी के तत्वाधान में 15 वां सामूहिक विवाह समारोह आरपी निरंजन प्रतिनिधि विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन के मुख्य आतिथ्य एवं कालका प्रसाद पटेल राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह में 15 जोड़ों ने शव दांपत्य जीवन में प्रवेश किया।

मुख्य अतिथि आरपी निरंजन ने समारोह में जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए समाज के बालक एवं बालिकाओं को शिक्षित होने व दुर्गुणों से दूर रहने तथा समाज की एकता पर बल दिया। गुजरात से आए सतीश भाई जी पटेल प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पाटीदार महासभा गुजरात ने बेरोजगारी से निजात पाने हेतु व्यवसाय करने हेतु प्रेरित किया। अयोध्या प्रसाद अध्यक्ष बुंदेलखंड विकास निगम के द्वारा समाज के हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। टीकाराम पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुरसराय के द्वारा समाज को राजनीतिक कार्य हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कालिका प्रसाद पटेल ने समाज की एकता पर बल दिया l

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री राजकान्तेश वर्मा ब्लाक प्रमुख चिरगांव, डॉ प्रताप सिंह ऐडी हेल्थ, मनोज कुमार सचान सीजीएम, एल आर पटेल केंद्रीय महामंत्री, ज्ञानेंद्र पटेल उमराव, अरविंद पटेल, महेंद्र मड़गुआ जगरूप सचान, जयप्रकाश पटेल, जानकी प्रसाद मुखिया, नंदकिशोर पटेल जिला महामंत्री, पाटन गुजरात से आए अजीत भाई पटेल, अनीता बेन पटेल, सारिका बेन पटेल, जितेंद्र पटेल पिपरा, प्रदीप पटेल सर जी, विवेक पटेल, गुड्डी रानी पटेल, पीतांबर पटेल, दिवाकर पटेल, किरण पटेल एवं बुंदेलखंड के समस्त जिलों के जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री एवं केंद्रीय समिति के पदाधिकारी तथा जिला समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन प्रमिलेश निरंजन एवं राघवेंद्र पटेल ने किया। अंत में केंद्रीय अध्यक्ष शिव शंकर पटेल एवं जिला अध्यक्ष गोटीराम निरंजन द्वारा आभार व्यक्त किया गया l